उमर अकमल: स्पॉट फिक्सिंग-दुबई में पुलिस गिरफ्तारी, चारों भाई क्रिकेटर, पत्नी पर लगा खाना चूराने का आरोप

उमर अकमल (जन्म २६ मई १९९० ,लाहौर ,पाकिस्तान ) एक पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी है। उमर अकमल के बड़े भाई कामरान अकमल पाकिस्तान क्रिकेट टीम का बड़ा नाम रहे हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Cricketer Umar Akmal Latest Pictures With His Wife Amna - Showbiz Pakistanउमर से बड़े अदनान अकमल भी पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। पाकिस्तान के धाकड़ ओपनर बाबर आजम उमर अकमल के कजिन हैं। उमर के साले उस्मान कादिर भी क्रिकेटर हैं।

Unseen Family Pictures of Umar Akmal with Wife, Son, & Daughterपाकिस्तान के उमर अकमल (Umar Akmal) का पूरा करियर ही विवादों से भरा रहा है। साल 2015 में उमर अकमल इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में खेलने से रोक दिया गया था।

वहीं साल 2016 में कामरान अकमल के भाई उमर को अनुशासनहीनता के आरोप में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में नहीं खिलाया गया था। मई 2016, 2017 में भी उमर अकमल के साथ ऐसा ही हुआ था। सितंबर 2017 में उन्हें कोच मिकी आर्थर से बदसलूकी के आरोप में बैन कर दिया गया था।

Umar Akmal Wife | 10 Beautiful Pictures | Reviewit.pkजून 2018 में उन्होंने मैच फिक्सिंग के लिए मिली पेशकश का दावा किया। जिसके बाद उन्हें पीसीबी से समन मिला था। अप्रैल 2019 में उन्होंने दुबई में टीम कर्फ्यू तोड़ा था और उनपर जुर्माना लगा। फरवरी 2020 में उन्होंने फिटनेस टेस्ट के दौरान बदसलूकी की और अब उन्हें तीन साल के लिए बैन कर दिया गया है।

Cricketer Umar Akmal Pictures With His Beautiful Wife Noor Amna - Pak  Showbiz Celebrityपाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल की पत्नी का नाम नूर अम्ना है। वो पाकिस्तान के दिग्गज लेग स्पिनर अब्दुल कादिर की बेटी हैं।

Unseen Family Pictures of Umar Akmal with Wife, Son, & Daughterबता दें पिछले साल पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल मैच के दौरान नूर अम्ना का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दावा किया कि उमर अकमल की पत्नी ने खिलाड़ियों के डाइनिंग रूम में जाकर खाना चुराया।

Umar Akmal, Noor Amna blessed with a baby girl - Showbiz Pakistanइसके अलावा उमर अकमल को लाहौर पुलिस के द्वारा ट्रैफिक कानून तोड़ने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया था। वहीं उनपर एंपायर से बदसलूकी करने के जुर्म में भी फाइल लगाया जा चुका है।