उमर अकमल (जन्म २६ मई १९९० ,लाहौर ,पाकिस्तान ) एक पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी है। उमर अकमल के बड़े भाई कामरान अकमल पाकिस्तान क्रिकेट टीम का बड़ा नाम रहे हैं।
उमर से बड़े अदनान अकमल भी पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। पाकिस्तान के धाकड़ ओपनर बाबर आजम उमर अकमल के कजिन हैं। उमर के साले उस्मान कादिर भी क्रिकेटर हैं।
पाकिस्तान के उमर अकमल (Umar Akmal) का पूरा करियर ही विवादों से भरा रहा है। साल 2015 में उमर अकमल इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में खेलने से रोक दिया गया था।
वहीं साल 2016 में कामरान अकमल के भाई उमर को अनुशासनहीनता के आरोप में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में नहीं खिलाया गया था। मई 2016, 2017 में भी उमर अकमल के साथ ऐसा ही हुआ था। सितंबर 2017 में उन्हें कोच मिकी आर्थर से बदसलूकी के आरोप में बैन कर दिया गया था।
जून 2018 में उन्होंने मैच फिक्सिंग के लिए मिली पेशकश का दावा किया। जिसके बाद उन्हें पीसीबी से समन मिला था। अप्रैल 2019 में उन्होंने दुबई में टीम कर्फ्यू तोड़ा था और उनपर जुर्माना लगा। फरवरी 2020 में उन्होंने फिटनेस टेस्ट के दौरान बदसलूकी की और अब उन्हें तीन साल के लिए बैन कर दिया गया है।
पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल की पत्नी का नाम नूर अम्ना है। वो पाकिस्तान के दिग्गज लेग स्पिनर अब्दुल कादिर की बेटी हैं।
बता दें पिछले साल पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल मैच के दौरान नूर अम्ना का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दावा किया कि उमर अकमल की पत्नी ने खिलाड़ियों के डाइनिंग रूम में जाकर खाना चुराया।
इसके अलावा उमर अकमल को लाहौर पुलिस के द्वारा ट्रैफिक कानून तोड़ने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया था। वहीं उनपर एंपायर से बदसलूकी करने के जुर्म में भी फाइल लगाया जा चुका है।