आवेश खान के भयंकर तूफ़ान में उड़ी पठान की टीम, 666666..विकेट की झड़ी लगा रचा इतिहास, पांड्या ने मचाया धमाल

Mumbai vs Railways, Round 7, Elite Group E मैच में पहले खेलते हुए रेलवे की टीम ने 337 रन बनाये. रेलवे की तरफ से प्रथम सिंह ने 108 गेंद पर 8 चौके और छः छक्के जड़ते हुए 109 रन बनाये. वहीं मोहम्मद सैफ ने 7 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 77 गेंद पर 92 रन ठोके. आखिर में कर्ण शर्मा ने 9 गेंद पर नाबाद 31 रन जड़ दिए.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जवाब में मुंबई की टीम ने 48.3 ओवर में 5 विकेट खोकर 338 रन बनाये. मुंबई की तरफ से सरफराज खान ने 94 गेंदों पर 10 चौके और 05 छक्के जड़ते हुए 117 रन बनाये. अजिंक्य रहाणे ने 82 गेंद पर 3 छक्के और 09 चौकों की मदद से 88 रन बनाये. शम्स मुलानी 46 रन बनाकर नाबाद रहे. रेलवे की तरफ से सुशील ने तीन विकेट हासिल किये.

Baroda vs Madhya Pradesh

Imageविजय हजारे ट्राफी में मध्यप्रदेश की तरफ से खेलते हुए (Baroda vs Madhya Pradesh, Round 7, Elite Group D) मैच में आवेश खान ने पुणे के डीवाई पाटील स्टेडियम में गेंद से कहर बरपाया. Baroda vs Madhya Pradesh, Round 7, Elite Group D मैच में बड़ौदा जैसी मजबूत टीम की कमर तोड़ दिया.

Baroda vs Madhya Pradesh, Round 7, Elite Group D मैच में तेज गेंदबाज आवेश ने 8 ओवर में 37 रन देकर 6 विकेट चटका डाले. यह मैच मध्यप्रदेश 290 रनों के बड़े अंतर से जीता. मैच में मध्य प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 349 रन बनाए. बड़ौदा की तरफ से बाबाशफी पठान ने एक विकेट, के पांड्या ने दो विकेट और मेरिवाला ने दो विकेट चटकाए.

जवाब में बड़ौदा की टीम सिर्फ 17.1 ओवर में ही सिमट गई. कप्तान रायडू और वाघमोड़े ने 9-9 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़ौदा की आधी टीम सिर्फ 34 रन पर पवेलियन लौट गई. बडौदा का कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक में नहीं पहुंच सका. मध्य प्रदेश के इस तेज गेंदबाज ने पहली बार फाइव विकेट हॉल लिया है. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आवेश का इससे पहले बेस्ट प्रदर्शन 62 रन देकर 3 विकेट था