अमेरिकी शख्स ने कु’रान-ए-पाक में गलती निकालने के लिए सीखी अरबी, फिर अ’ल्लाह के हुकुम से हुआ ऐसा…

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बेहद ख़ूबसूरत फ़ोटो वायरल हो रहा है। इस फोटो के साथ कैप्शन भी लिखा गया है। इस शख्स की कहानी सोशल मीडिया पर ना सिर्फ वायरल हो रही है बल्कि काफी पसंद भी की जा रही है। इसी के साथ दुनियाभर के मु’स्लिम इसे ज़्यादा से ज़्यादा शेयर भी कर रहें है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Demand For Change In The Verses Of The Quran In France - फ्रांस में उठी कुरान की आयतों में बदलाव की मांग, मुस्लिम इमामों ने जताई आपत्ति | Patrika Newsसोशल मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़, इस ई’साई शख़्स का नाम डॉ’क्टर गै’री मि’लेर है। जिसने खु’लेआम क़ु”रान ए पाक को चुनौती देने का ऐलान किया। उसने ऐलान किया कि वह क़ु’रान ए पाक में गलती निकालकर दिखाएगा। इस पूरी चुनौती के बाद उसने अ’रबी सीखी।

आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि अ’रबी सीखनी के बाद उसने त’र्जुमे के साथ क़ु’रान ए पा’क पढ़ना शुरू किया ,इसके बाद जो हुआ वो बेहद खुश करने और चौकाने वाला था। शख़्स ने चुनौती छोड़कर इ’स्लाम क़ु’बूल कर लिया और वह मु’स्लिम बन गया। जिसके बाद वह अब मु’स्लिमों को क़ु’रान की ता’लीम देता है।