दोस्तों कुछ लोगों का दावा है कि दाढ़ी आपको न सिर्फ चेहरे पर एक अलग तरह की इरिटेशन, उलझन को जन्म देती है. बल्कि कुछ लोगों का मन्ना तो यहाँ तक है की दाढ़ी में ऐसे अनचाहे बेक्टेरिया और बग भी पनपते हैं जो किसी भी इन्सान के स्वास्थ्य के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं. यानी दाढ़ी हमारी सेहत के लिए हानिकारक होती है?. इस तरह का लोगों में भ्रम पाया जाता है. इसी तरह की ख़बरों के चलते लोगों में दाढ़ी को लेकर एक अलग तरह का भय जैसा बना रहता है.
इ,स्लाम के लि,हाज से भी दाड़ी रखना सुन्न,त माना गया है. हालांकी बहुत कम, मतलब न के बराबर लोग ही इनके फायदों के बारे में जानते होंगें. इ,स्लाम के हि,साब से जितने भी काम करने के तरीके बताये गए हैं उनका कोई न कोई वैज्ञानिक कारन ज़रूर रहा है. जैसे गु,सल करने से पहले वु,जू बनाना, ब्रे,न है,मरेज के ख,तरे को कम करता है. इस तरह से और भी कई तरह के फायदे हैं.
दाढ़ी रखने के फायदे
आपको बता दें कि उनके इस भय को कुछ दिन पहले न्यूयॉर्क में हुए एक शोध ने और अधिक बल दे दिया था, जिसमें कहा गया था कि घनी दाढ़ी में हमेशा बैक्टीरिया का मल मौजूद रहता है. और ऐसा भी बताया गया कि कुछ लोगों की घनी दाढ़ी में एक टॉयलेट सीट से भी ज्यादा बैक्टीरिया पाए जाते हैं.
लोगों की इस ग़,लतफ़हमी को अमेरिका में हुयी एक रिसर्च ने पूरी तरह से न,कार दिया है. इस जाँच में दाढ़ी के हैरान कर देने वाले फायदे बताये हैं. अमेरिका के एक अस्पताल में इस शोध को किया गया था और इस खबर को सबसे पहले जर्नल्स ऑफ हास्पिटल इन्फेक्शन में प्रकाशित किया गया था. दाढ़ी के इस लेख को आप BBC डॉट कॉम पर भी ये सर्च करके देख सकते हैं Are beards good for your health?
इस दौरान उन्होंने हॉस्पिटल के करीब 408 स्टॉफ के चेहरे को क्लीन शे,व किया था. ऐसा करने की एक ख़ास वजह ये भी थी कि अस्पताल एक ऐसी जगह होती है जहां पर इन्फेक्शन और हा,निकारक बेक्टेरिया सबसे ज्यादा पाए जाते हैं.
अस्पताल ही एक ऐसी जगह होती है, जहां एक हाथ से दुसरे हाथ तक आसानी से बैक्टीरिया जा सकते हैं. इसके अलावा कुछ और चीज़ें जैसे सफेद कोट, टाई और मेडिकल इक्विपमेंट इन सभी को बैक्टीरिया के संक्रमण वहां के लिए जिम्मेदार ठहराया जा सकता है.
लेकिन दाढ़ी के बारे में लोग कम ही बोलते हैं. शोधकर्ता यह जानकर हैरान रह गए कि क्लीन शेव लोगों को दाढ़ी रखने वालों की तुलना में चेहरे पर थोड़ा अजीब सी अनचाही तकलीफ महसूस हुई. जिन लोगों ने दाढ़ी नहीं रखी थी उनके क्लीन शे,व चेहरे पर मिथाइसिलिन रेसिसटेंस स्टॉफ एनारस के होने की तीन गुना ज्यादा संभावना पाई गई.
यह अस्पताल में एक आम परेशानी और मुश्किल का स्त्रोत होता है. क्योंकि यह तमाम एं,टीबायोटिक्स के लिए प्रतिरोधकता रखता है. शोधकर्ताओं ने माना कि शेव्ड चेहरे पर ऐसी सूक्ष्म खरोचें होती हैं, जो बैक्टीरिया को पनपने का पर्याप्त स्थान दे देती हैं. लेकिन दाढ़ी ऐसे बैक्टीरिया से होने वाले सं,क्रमण से रोककर उनका बचाव करती है.