VIDEO:सहवाग की धमाकेदार पारी, श्रीसंथ की गेंदों ने उगली आग, गेल हुए फ्लॉप, पठान की टीम की रिकॉर्ड जीत
लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के अपने पांचवें मुकाबले में भीलवाड़ा किंग्स ने गुजरात जाएंट्स (Gujarat Giants vs Bhilwara Kings, 9th Match)को 57 रनों से हरा दिया. दूसरी जीत के साथ इरफान पठान की कप्तानी वाली भीलवाड़ा की टीम अंक तालिका में पांच अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.
वहीँ सहवाग की कप्तानी वाली गुजरात की टीम तीसरे स्थान पर खिसक गई है. मैच (Gujarat Giants vs Bhilwara Kings, 9th Match) में पहले बल्लेबाजी करते हुए भीलवाड़ा किंग्स 20 ओवरों में चार विकेट पर 222 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जबाव में गुजरात की टीम यूनिवर्स बास क्रिस गेल (15) की वापसी के बावजूद 19.4 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 165 रन ही बना सकी.
टूर्नामेंट में सहवाग की कप्तानी वाली गुजरात की टीम की यह दूसरी हार है. मैच (Gujarat Giants vs Bhilwara Kings, 9th Match ) में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भीलवाड़ा किंग्स ने बेहतरीन शुरुआत की. सलामी बल्लेबाज मोर्ने वान विक (50) और विलियम पोर्टरफील्ड (64) ने पहले विकेट के लिए 58 गेदों में 117 रन जोड़े.
पोर्टरफील्ड के रूप में भीलवाड़ा की टीम को पहा झटका लगा. सलामी बल्लेबाज पोर्टरफील्ड ने 33 गेंदों का सामना कर 10 चौके और दो छक्के लगाए. दो रन बाद ही दूसरे सलामी बल्लेबाज विक भी आउट हो गए. विक ने 28 गेदों की पारी में चार बार छक्के और चार चौके जड़े.
इसके बाद कप्तान इरफान पठान (34) ने जेसल कारिया (43) के साथ स्कोर को 150 के पार पहुंचाया. इरफान 174 के कुल योग पर अशोक डिंडा का शिकार हुए. कप्तान इरफान ने 23 गेदों की धमादेकार पारी में एक चौका और तीन गगनचुंबी छक्के लगाए. उनके आउट होने के बाद बड़े भाई युसूफ पठान (नाबाद 14) औऱ कारिया ने पारी को तेजी से आगे बढाया.
दोनों स्कोर को 200 के पार ले जाने में सफल रहे. कारिया ने 29 गेंदों का सामना कर 5 चौके और 1 छक्का लगाया जबकि यूसुफ ने अपनी 5 गेंदों की नाबाद तूफानी पारी में दो छक्के लगाए. राजेश बिश्नोई ने भी दो गेंदों पर दो छक्के लगाए. गुजरात जायंट्स के लिए डिंडा, केपी अपन्ना, थिसारा परेरा और ग्रीन स्वान ने एक-एक विकेट हासिल किया.
जवाब में (Gujarat Giants vs Bhilwara Kings, 9th Match) गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसने तीन रन के कुल योग पर ही केविन ओ’ब्रायन (2) का विकेट गंवा दिया. इसके बाद गेल और कप्तान वीरेंदर सहवाग (27) ने दूसरे विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी की.
हालांकि कारिया ने सहवाग को 47 के कुल योग पर चलता कर साझेदारी को तोड़ा. सहवाग ने 20 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया. टीम अभी सहवाग के आउट होने के झटके से उबर भी नहीं सकी थी कि एस. श्रीसंत ने लेंडल सिमंस को आउट कर गुजरात को तीसरा झटका दिया.
श्रीसंत ने जल्द ही गुजरात को दोहरा झटका देते हुए एल्टन चिगुम्बुरा (2) को पवेलियन भेजा. लीग में अपना पहला मैच खेल रहे गेल काफी समय से रनों के लिए संघर्ष कर रहे थे. इसी का फायदा उठाकर कारिया ने उन्हें 54 के कुल योग पर आउट कर गुजरात की हार पक्की कर दी.
And here it goes! Wicket 2 goes down!#LNJ #LLCT20 #BhilwaraKings pic.twitter.com/mHciByxKyg
— Bhilwara Kings (@Bhilwarakings) September 27, 2022
गेल ने 20 गेंदों पर दो चौके लगाए. इसके बाद श्रीसंत ने परेरा को आउट कर 66 के योग पर गुजरात को छठा झटका दिया. गुजरात ने 74 के कुल योग पर जोगिंदर शर्मा (10) का विकेट गंवाया. आखिर में यशपाल सिंह (57 रन, 29 गेंद, 6 चौका, तीन छक्का) और रयाद इमरित (19 रन, 14 गेंद, 2 छक्के) ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाकर दर्शकों का मनोरंजन किया. भीलवाड़ किंग्स की ओर से श्रीसंत ने तीन विकेट झटके जबकि जेसल कारिचा और फिडेल एडवर्ड्स को दो-दो सफलता मिली.
इस पेज पर सहवाग की बैटिंग देखने के लिए आए थे आउट बता रहा है बताइए
So, even though a sentinel node biopsy may not be needed with DCIS, many people who have a mastectomy for DCIS will have a sentinel node biopsy done at the same time propecia online pharmacy new york