लखनऊ/बक्शी का तालाब: उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक ललन कुमार पिछले कई महीनों से लखनऊ की बक्शी का तालाब विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में दौरा कर नागरिकों की समस्याओं को समझने और सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं। आज उन्होंने जलालपुर, अमानिगंज, कठवारा एवं मल्हानखेड़ा का दौरा किया।
ग्राम कठवारा में जनसंपर्क के दौरान वहाँ के स्थानीय निवासियों ने ललन कुमार का गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि किस प्रकार युवा बेरोजगार और परेशान हैं। एक तो उनके पास रोज़गार नहीं है उस पर से महँगाई बढती ही जा रही है। यह राजनीति का नहीं सेवा करने का समय है। कार्यक्रम में बैठे एक दिव्यांग युवक के पैर में समस्या होने के कारण उन्हें कृत्रिम पैर लगवाने की बात है।
वहाँ स्थित युवाओं को क्रिकेट और वालीबॉल भेंट कर उन्हें खेलने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेल से उसे प्रकार जुड़ा रहना चाहिए जैसे डाल से पत्ती जुड़ी रहती है।
मल्हानखेड़ा ग्राम में कुछ माह पहले वहाँ के निवासी विनोद रावत की करंट लगने से मृत्यु हो गयी थी। उनके घर पर उनकी पत्नी विनीता रावत समेत 5 छोटे-छोटे बच्चे हैं। उनके घर कमाने वाला कोई नहीं है और बारिश में घर भी क्षतिग्रस्त हो गया था। अपने पहले दौरे पर ललन कुमार ने उनका घर बनाने और हर संभव सहायता की बात कही थी। तथा उनके द्वारा तुरंत इस पर एक्शन लेकर कार्य प्रारम्भ करवा दिया गया।
दूसरे दौरे पर पहुँचकर उन्होंने कार्य की प्रगति का जायज़ा लिया था। आज तीसरे दौरे पर विनीता जी का घर बनकर तैयार हो गया है तथा घर का उदघाटन कर उसे विनीता जी को सौंप दिया। विनीता जी के साथ ही पूरे गाँव वाले इस कार्य से खुश हैं। ललन कुमार ने बताया कि उन्होंने विनीता बहन का घर बनवाने का वादा किया था। जो अब पूरा हो चुका है।
Independent journalism that speaks truth to power and is free of corporate and political control is possible only when people contribute towards the same. Please consider donating in support of this endeavour to fight misinformation and disinformation.
To make an instant donation, click on the "Donate Now" button above. For information regarding donation via Bank Transfer/Cheque/DD, click here.Code by SyncSaS