नयी दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कर्नाटक विधानसभा में पार्टी के वरिष्ठ नेता के आर रमेश की बलात्कार को लेकर की गई टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए इस बयान को अक्षम्य बताते हुए इसकी तीखी निंदा की है।
श्रीमती वाड्रा ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा , “ मैं के आर रमेश के आज दिए गए बयान की कड़ी निंदा करती हूं। यह समझ नहीं आता कि कोई इस तरह के अक्षम्य शब्दों का इस्तेमाल कैसे कर सकता है। बलात्कार एक जघन्य अपराध है। पूर्ण विराम।”
I wholeheartedly condemn the statement made earlier today by Sri. K.R.Ramesh Kumar. It is inexplicable how anyone can ever utter such words, they are indefensible. Rape is a heinous crime. Full stop.
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 17, 2021
कांग्रेस नेत्री अल्का लाम्बा ने कहा, “कर्नाटक विधानसभा में जिसने भी नीच टिप्पणी की और उस समय जो भी उपस्थित थे, बेशर्मी से ठहाके लगा रहा थे, उन्हें स्पीकर सहित चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए, जब संवैधानिक पदों पर बैठे नेता ही इस तरह की सोच रखेगे तो देश में बेटियाँ कभी भी सुरक्षित नहीं रह सकती हैं।”
ऐसी अभद्र टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी। वो वरिष्ठ नेताओं में से हैं, उन्होंने ऐसा क्यों कहा ये समझ नहीं आ रहा है। अब उन्हें इस ग़लती का एहसास हुआ है और उन्होंने माफी मांगी है। लेकिन इस तरह की बातें कतई नहीं करनी चाहिए: के.आर. रमेश कुमार के बयान पर कांग्रेस नेता मलिलकार्जुन खड़गे pic.twitter.com/fgpYVkVnY9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 17, 2021
इससे पहले कर्नाटक के वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस बयान पर हैरानी जताई और कहा कि वह दो बार विधानसभा अध्यक्ष रहे और उन्हें इस तरह का व्यवहार नहीं कहना चाहिए था। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इसे इस बयान को अत्यधिक आपत्तिजनक और असंवेदनशील बताते हुए कहा कि यह व्यवहार कांग्रेस को अस्वीकार्य है।
कर्नाटक विधानसभा में जिसने भी नीच टिप्पणी की और उस समय जो भी उपस्थित थे,बेशर्मी से ठहाके लगा रहा थे,उन्हें स्पीकर सहित चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए,
जब संवैधानिक पदों पर बैठे नेता ही इस तरह की सोच रखेगे तो देश में बेटियाँ कभी भी सुरक्षित नहीं रह सकती हैं.#KarnatakaAssembly— Alka Lamba (@LambaAlka) December 16, 2021
गौरतलब है कि गुरुवार को कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक केआर रमेश कुमार ने विधानसभा में चर्चा के दौरान बलात्कार को लेकर विवादित टिप्पणी की है।