अंसारी परिवार के मन्नू अंसारी ने जीती मोहम्मदाबाद सीट

नई दिल्लीः यूपी विधानसभा चुनाव में मऊ सदर सीट से मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी ने तक़रीबन 40 हज़ार मतों से जीत दर्ज की है। इस सीट से उनके पिता मुख्तार अंसारी चुनाव जीतते आए हैं। वहीं अंसारी परिवार के एक और नौजवान ने इस विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की है। यह नौजवान मुख्तार अंसारी के बड़े भाई और पूर्व विधायक सिब्गतुल्लाह अंसारी के बेटा मन्नू अंसारी उर्फ सुहैब अंसारी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मन्नू अंसारी मोहम्मदाबाद सीट से सपा के टिकट पर मैदान में उतरे थे। उन्हें दो बार इस सीट से विधायक रहे उनके पिता सिबगतुल्लाह अंसारी की जगह टिकट दिया गया था। मन्नू अंसारी का मुकाबला बीजेपी की अलका राय से है। गौरतलब है कि सिबगतुल्लाह ने पहले इस सीट से पर्चा भर भी दिया था, लेकिन बाद में सपा नेतृत्व ने उनके बेटे को चुनाव लड़ाने का फरमान दे दिया और सिबगतुल्लाह ने पर्चा वापस ले लिया। आज आए चुनान नतीजो में मन्नू अंसारी ने इस सीट को तक़रीबन 18 हज़ार वोटों से जीत लिया है।

मोहम्मदाबाद विधानसभा उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण सीट है। इस सीट पर पूरे पूर्वांचल सहित प्रदेश भर के हिन्दू और मुस्लिम समुदाय की नजर बनी हुई थी। 2017 के विधानसभा चुनाव में मोहम्मदाबाद सीट पर कुल 53.08 प्रतिशत वोट पड़े थे. 2017 में भारतीय जनता पार्टी से अलका राय ने बहुजन समाज पार्टी के सिबगतुल्लाह अंसारी को 32727 वोटों के अंतर से हराया था।