दिल्ली चुनावः जोश से लबरेज़ हैं AAP नेताओं के हौसले, जानिए मतदान पर क्या कहते हैं ‘आपके’ ये नेता?

नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये आज मतदान हो रहा है। इस चुनाव में जहां पहले से ही आप अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं, वहीं भाजपा नेताओं की ज़ुबान लगातार फिसली है। भाजपा नेताओं के मुंह से कई मर्तबा ऐसे बयान आए हैं, जिसने दिल्ली चुनाव के मुद्दों को भटकाया था. मतदान के मद्देनज़र आप नेताओं के हौसले जोश से लबरेज़ हैं। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट किया है कि ‘चारों ओर आपका ज़ोर’.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

संजय सिंह ने ट्वीट करते हुए भाजपा पर निशाना साधते हुए लिखा कि ‘भाजपा, अरविंद केजरीवाल को अछूत मानती है मनोज तिवारी कह रहे हैं “केजरीवाल ने हनुमान जी की पूजा करके भगवान बजरंग बली को अशुद्ध कर दिया उनको धोना पड़ा” केजरीवाल से इतनी नफ़रत और घृणा क्यों? दिल्ली की जनता से अपील है आपके बेटे केजरीवाल को अछूत मानने वाली भाजपा को जवाब दें।’

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री और आपके संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वासियों से अपील की है कि वोट डालने जरूर जाऐं। केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘वोट डालने ज़रूर जाइये सभी महिलाओं से ख़ास अपील – जैसे आप घर की ज़िम्मेदारी उठाती हैं, वैसे ही मुल्क और दिल्ली की ज़िम्मेदारी भी आपके कंधों पर है। आप सभी महिलायें वोट डालने ज़रूर जायें और अपने घर के पुरुषों को भी ले जायें। पुरुषों से चर्चा ज़रूर करें कि किसे वोट देना सही रहेगा’.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया कि लोकतंत्र के महापर्व पर सभी दिल्लीवासियों को शुभकामनाएँ. आज सच्चे मन से अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए वोट करें. झाड़ू पर वोट करें. वहीं केजरीवाल ने एक और ट्वीट में लिखा कि ‘मुझे कई लोगों के फ़ोन आ रहे हैं कि वो लोग पैसा बाँटेंगे, षड्यंत्र करेंगे। मेरी सबसे अपील है-“सत्य आपके साथ है। आपने 5 साल पुण्य कमाए, दुआयें और आशीर्वाद कमाया। पिछले कुछ दिनों में इन्होंने कितने षड्यंत्र किए। सब फेल हो गए ना? प्रभु पर भरोसा रखो। सभी पवित्र शक्तियाँ आपके साथ हैं।”